Heroin worth Rs 425 crore seized

होली पर लोगों को नशे में डूबाने की पूरी थी तैयारी, बड़े बोट से लाया जा रहा था करोड़ों रुपए का हेरोइन

होली पर लोगों को नशे में डूबाने की पूरी थी तैयारी, बड़े बोट से लाया जा रहा था करोड़ों रुपए हेरोइन ! Heroin worth Rs 425 crore seized

Edited By :  
Modified Date: March 7, 2023 / 10:05 AM IST
,
Published Date: March 7, 2023 9:49 am IST

अहमदाबाद: Heroin worth Rs 425 crore seized  भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कच्छ जिले में ओखा के पास गुजरात तट से एक ईरानी नौका को पकड़ा है, जिसमें कथित तौर पर 425 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम हेरोइन ले जायी जा रही थी। नौका के चालक दल के पांच ईरानी सदस्यों को पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read More: ‘भाजपा सत्ता में है तो कांग्रेस का समय खत्म हो गया…ये कहना हास्यास्पद है’ लंदन में बोले राहुल गांधी

Heroin worth Rs 425 crore seized  रक्षा जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा साझा की गई गुप्त सूचना के आधार पर, भारतीय तटरक्षक बल ने अपने दो गश्ती पोत को अरब सागर में गश्त के लिए तैनात किया।

Read More: फिर हुआ आत्मघाती हमला! 10 पुलिसकर्मियों की मौत, मचा अफरातफरी 

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘रात के समय, एक नौका को ओखा तट से लगभग 340 किलोमीटर दूर भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से चलते हुए देखा गया। भारतीय गश्ती पोतों द्वारा चुनौती दिए जाने पर नौका ने भागने का प्रयास किया। इसके बाद नौका का पीछा कर इसे पकड़ा गया।’’ इसमें कहा गया कि इस ईरानी नौका से 425 करोड़ रुपये की करीब 61 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है जिसका मूल्य करीब 425 करोड़ रुपये है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers