फिरोजपुर, 12 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया, जिसमें से 498 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट और एक पिस्तौल की खाली मैगजीन मिली। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन को रोकने के बाद तकनीकी सहायता से उसे निष्क्रिय कर दिया।
बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान के बाद यहां राजा राय गांव के पास मिले ड्रोन से हेरोइन का एक पैकेट और पिस्तौल की खाली मैगजीन बरामद की।
भाषा
प्रीति सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जयशंकर ने अपने इजराइली समकक्ष से की बातचीत
37 mins ago