आइजोल, 21 नवंबर (भाषा) असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ मिलकर चम्फाई जिले में दो अलग-अलग अभियानों में 86 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित ‘मेथामेफ्टामाइन’ गोलियां और हेरोइन जब्त की तथा एक अभियान में म्यांमार के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
सुरक्षा बलों को भारत-म्यांमार सीमा पर तियाउ नदी के पार मादक पदार्थ की एक संदिग्ध खेप ले जाए जाने के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद असम राइफल्स और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को एक गांव में अभियान शुरू किया।
असम राइफल्स के बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान तस्कर मौके से भाग निकले लेकिन खेप जब्त कर ली गई।
तलाशी के दौरान 85.56 करोड़ रुपये मूल्य की 28.52 किलोग्राम मेथामेफ्टामाइन गोलियां बरामद की गईं।
मेथामेफ्टामाइन गोलियों पर भारत में प्रतिबंध लगा हुआ है।
बयान में कहा गया कि जिले में एक अन्य अभियान में म्यांमार निवासी एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 39 लाख रुपये की कीमत की 52 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
इसमें कहा गया कि मादक पदार्थ को लाने-जाने में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
भाषा
योगेश नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गौतम अदाणी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए: राहुल
17 mins ago