hemkund-sahib-to-close-on-october-10

इस तारीख को बंद हो जाएंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, ये रही बड़ी वजह

hemkund sahib : उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे गुरूद्वारे श्रीहेमकुंड साहिब के कपाट इस साल 10 अक्टूबर को बंद होंगे.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: September 7, 2022 4:27 pm IST

देहरादून। hemkund sahib : उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे गुरूद्वारे श्रीहेमकुंड साहिब के कपाट इस साल 10 अक्टूबर को बंद होंगे । हेमकुंड साहिब प्रबंधक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बुधवार को घोषणा की कि गुरूद्धारे के कपाट दस अक्टूबर को दोपहर एक बजे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे ।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद से सवा दो लाख श्रद्धालु गुरूद्वारे में मत्था टेकने के लिए आ चुके हैं । उन्होंने कहा कि गुरूद्वारे के कपाट बंद करने का फैसला प्रबंधक ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा लिया गया ।

बिंद्रा ने बताया कि कोविड-19 के कारण दो साल बंद रहने रहने के बाद इस बार यात्रा में श्रद्धालुओं ने खासा उत्साह दिखाया जबकि फूलों की घाटी की सैर पर जाने वाले पर्यटकों ने भी हेमकुंड साहिब में अपनी आमद दर्ज की । हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा समुद्र तल से 15000 फुट की ऊंचाई पर है।

 

 
Flowers