खेतों में सोलर पैनल लगाने की योजना का अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा, सरकार निदान करे: हेमा मालिनी |

खेतों में सोलर पैनल लगाने की योजना का अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा, सरकार निदान करे: हेमा मालिनी

खेतों में सोलर पैनल लगाने की योजना का अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा, सरकार निदान करे: हेमा मालिनी

Edited By :  
Modified Date: August 8, 2024 / 04:11 PM IST
,
Published Date: August 8, 2024 4:11 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि खेती की जमीन पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा पैदा करने की योजना से किसानों को अभी अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है और सरकार को कृषि तथा किसानों के हित में इसका जल्द निदान करना चाहिए।

हेमा मालिनी ने लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि सौर ऊर्जा पैदा करने के लिए अपनी जमीन पट्टे पर देने वाले किसानों को अभी अपेक्षित लाभ नहीं मिलता दिखाई दे रहा।

उन्होंने कहा कि इसके पीछे सोलर प्लेट जमीन पर लगाने की प्रणाली एक वजह हो सकती है जिससे फसल भी सही से नहीं उग पाती।

भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘यदि खेतों में खंभा लगाकर उस पर सोलर प्लेट लगाई जाए तो उससे किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार से अनुरोध है कि किसानों के हित में इसका जल्द निदान किया जाए।’’

शून्यकाल में ही भाजपा सांसद मंजू शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र जयपुर में हैदराबाद और बेंगलुरु की तरह आईटी हब विकसित करने की मांग सरकार से की।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)