आर्मी डे प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है इसी दिन सेना के जवान अपना खास करतब दिखाते हैं। इसी की तयारी के दौरान हेलीकॉप्टर जवान अचानक गिर गए हैं। बताया जा रहा है कि तीन जवान एक ही रस्सी की मदद से हेलीकॉप्टर से नीचे उतर रहे थे तभी उनका हाथ रस्सी से छूट गया और वे जमीन पर आ गिरे. इस घटना के दौरान इन जवानों को चोटे भी लगी है.
इस पूरे हादसे का एक वीडियों वायरल हुआ है जिसके बाद यह मामला सामने आया है. मामला के प्रकाश में आने के बाद संबंधित अधिकारी घटना की जांच की बात कर है. वही जानकारों का कहना है कि रिहसर्ल के दौरान ऐसे हादसे होते रहते है. लेकिन इस बार इस तरह का वीडियों वायरल होने के कारण मामला ज्यादा सामने आ गया है।