आर्मी डे रिहर्सल के दौरान हेलीकाप्टर से गिरा जवान | Helicopters dropped during army de rehearsal

आर्मी डे रिहर्सल के दौरान हेलीकाप्टर से गिरा जवान

आर्मी डे रिहर्सल के दौरान हेलीकाप्टर से गिरा जवान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: January 12, 2018 6:52 am IST

 आर्मी डे  प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है इसी दिन सेना के जवान अपना खास करतब दिखाते  हैं। इसी की तयारी के  दौरान हेलीकॉप्टर जवान अचानक गिर गए हैं। बताया जा रहा है कि तीन जवान एक ही रस्सी की मदद से  हेलीकॉप्टर से  नीचे उतर रहे थे तभी उनका हाथ रस्सी से छूट गया और वे जमीन पर आ गिरे. इस घटना के दौरान इन जवानों को चोटे भी लगी है. 

 

इस पूरे हादसे का ​एक वीडियों वायरल हुआ है जिसके बाद यह मामला सामने आया है. मामला के प्रकाश में आने के बाद संबंधित अधिकारी घटना की जांच की बात कर है. वही जानकारों का कहना है कि रिहसर्ल के दौरान ऐसे हादसे होते रहते है. लेकिन इस बार इस तरह का वीडियों वायरल होने के कारण मामला ज्यादा सामने आ गया है।