Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने वालों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा... | Helicopter service for Mata Vaishno Devi Darshan

Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने वालों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा…

Helicopter service for Mata Vaishno Devi Darshan: माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने वालों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा

Edited By :   Modified Date:  June 19, 2024 / 06:16 PM IST, Published Date : June 19, 2024/6:16 pm IST

Helicopter service for Mata Vaishno Devi Darshan : जम्मू कश्मीर। हर कोई माता वैष्णो देवी धाम जाकर मां का दर्शन कर आशीर्वाद पाना चाहता है, पर माता हर किसी को अपने पास नहीं बुलातीं लेकिन जिनको बुलाया है और जो जाने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए एक अहम खबर है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जम्मू-वैष्णो देवी के बीच चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर एक अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर सेवा के अब 25-26 जून से शुरू होने की संभावना है।

Read more: Gold Silver Price Today: फिर टूटे सोने-चांदी के भाव, खरीदने से पहले एक बार जरूर चेक करें लेटेस्ट रेट… 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि कुछ समस्याओं के चलते 18 जून को शुरू होने वाली उक्त हेलिकॉप्टर सेवा अब 25-26 जून से शुरू होगी। जम्मू-वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर पैकेज में श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सुविधा के साथ-साथ बैटरी कार सुविधा, दर्शनों में प्राथमिकता, भैरों घाटी रोपवे सुविधा सहित रिफ्रैशमैंट और प्रसाद भी दिया जा रहा है। वहीं अगले दिन वापसी का पैकेज बुक करने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा सुमन विशेष पूजा (एस.एस.बी.पी.) आरती व भवन पर रुकने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Read more: CG Breaking: नगरीय प्रशासन विभाग में बड़ी कार्रवाई, CMO-इंजीनियर समेत 5 अधिकारी सस्पेंड… 

Helicopter service for Mata Vaishno Devi Darshan : श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट के अनुसार उसी दिन वापस आने वाले श्रद्धालुओं को 35000 प्रति श्रद्धालु का भुगतान उक्त सुविधा हेतु करना होगा। वहीं अगले दिन वापसी करने वाले प्रति श्रद्धालु को 60,000 रुपए का भुगतान करना होगा। अभी फिलहाल श्रद्धालु कटड़ा से सांझी छत तक 2 ऑपरेटरों के जरिए एकतरफा सफर के लिए 2100 और आने-जाने के लिए 4200 देकर हेलिकॉप्टर सेवा ले सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp