Helicopter accident: The nation is in mourning and it is dancing in Goa

हेलीकॉप्टर हादसा: देश शोक में डूबा है और यह गोवा में डांस कर रही है.. प्रियंका गांधी पर बरसे अमित मालवीय

Helicopter accident: The nation is in mourning and it is dancing in Goa

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: December 11, 2021 7:29 am IST

Helicopter accident nation is in mourning : नई दिल्ली। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत तेरह लोगों के हेलिकॉप्टर हादसे में निधन से पूरा देश गमगीन है। शुक्रवार को जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इसी बीच प्रियंका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया। वायरल वीडियो में प्रियंका गांधी गोवा का पारंपरिक डांस करती हुई नजर आईं।

पढ़ें- धमाके के बाद आसमान में एक के बाद एक उछलते रहे 21 सिलेंडर, विस्फोट से सिहर उठा इलाका.. आग की लपटों से घिरा आसमान

प्रियंका गांधी के डांस वीडियो को अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए आरोप लगाया है, ‘जब 26/11 हुआ, तब सुबह तक राहुल गांधी पार्टी कर रहे थे। वहीं भाई की तरह, प्रियंका वाड्रा भी गोवा में नाच रही हैं, जबकि सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, और पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। क्या इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो सकता है?’

पढ़ें- ऐसी क्या बात हो गई कि सुहागरात के बाद दूल्हे ने कर लिया सुसाइड.. सदमे में दुल्हन

प्रियंका के इस वीडियो को बीजेपी के आईटी इंचार्ज अमित मालवीय ने शेयर करते हुए घेराव किया है। वहीं प्रियंका के वीडियो के जवाब में लोग एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ग्वालियर के स्टेडियम में चौके-छ्क्के वाली फोटो शेयर कर रहे हैं।

पढ़ें- अब तक की सबसे सस्ती Royal Enfield मोटरसाइकिल! मार्केट में मचेगा धमाल

प्रियंका के डांस वीडियो को अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए आरोप लगाया है, ‘जब 26/11 हुआ, तब सुबह तक राहुल गांधी पार्टी कर रहे थे। वहीं भाई की तरह, प्रियंका वाड्रा भी गोवा में नाच रही हैं, जबकि सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, और पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। क्या इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो सकता है?’

पढ़ें- नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों ने तय की IIT-NIT की मंजिल- सीएम भूपेश बघेल

इसी बीच अमित मालवीय के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया की क्रिकेट खेलते हुए तस्वीरें शेयर कर पलटवार करने लगे। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा। ‘शोक मनाते हुए भाजपा के युवा कैबिनेट मंत्री’

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers