नई दिल्ली। Heavy rains wreaked havoc in Hyderabad देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज देखने को मिल रहा है। कई हिस्सों में भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो कई हिस्सों में मौसम सुहाना बना हुआ है। इसी बीच तेलंगाना में मुसीबत की बारिश देखने को मिली है। हैदराबाद में भारी बारिश से पूरा इलाका जलमग्न हेा गया है। जानकारी के अनुसार यहां सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। जिससे सड़कों और नालियों में जलभराव हो गया है।
Heavy rains wreaked havoc in Hyderabad यहां इस कदर बारिश हो रही है कि सड़क पर खड़े वाहन को भी पानी बहाकर ले जा रहे है। इसी बीच एक एक वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर बारिश के पानी नदी की ओर बह रही है। इस दौरान सड़क पर खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों के घरों में भी पानी भर गया है।
इसके साथ ही वारंगल, हनमकोंडा, महबूबाबाद, सिरसिला, करीमनगर, कामारेड्डी, भद्राद्री -कोठागुडेम के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश देखी जा रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने पूरे तेलंगाना में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की बात कही है।
इसरो 30 दिसंबर को स्पैडेक्स मिशन को अंजाम देगा
22 mins ago