Chance of heavy rains in Chhattisgarh in next 3 to 4 days
नई दिल्ली: देश के लगभग सभी राज्यों में मौसम ने दस्तक दे दी है दक्षिण-पश्चिम मानसून फैल चुका है। जिसके चलते कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। लेकिन अभी भी कई राज्यों में अच्छी बारिश का इंतजार है। इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभवना है। वहीं महाराष्ट की राजधानी में भारी बारिश के चलते जीन जीवन अस्तव्यस्त हो गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और माहे में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभवना है। दक्षिण गुजरात क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 8 और कोंकण और गोवा में 7 और 8 जुलाई, 2022 को अलग-अलग अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, गोवा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Read More: शिक्षा मंत्री और जल संसाधन मंत्री की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मंत्रीमंडल में मचा हड़कंप
साथ ही छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम राजस्थान, पंजाब, शेष उत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।