दक्षिण बंगाल में भारी बारिश के आसार: मौसम विभाग |

दक्षिण बंगाल में भारी बारिश के आसार: मौसम विभाग

दक्षिण बंगाल में भारी बारिश के आसार: मौसम विभाग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: September 28, 2021 9:36 pm IST

कोलकाता, 28 सितंबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव की वजह से दक्षिणी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अनुमान है।

विभाग ने मंगलवार और बुधवार को क्षेत्र के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव बृहस्पतिवार को होना है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं।

मौसम विभाग ने शहरों और कस्बों के निचले इलाकों में जलभराव और खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका जताई और मछुआरों को बृहस्पतिवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जी के दास ने कहा, ‘‘पूर्वी और पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है, और उत्तर 24 परगना, हावड़ा और हुगली जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)