Aaj Ke Mausam ki Jankari | Kaisa Rahega Rajya Ka Mausam | Rajasthan Weather Update in Hindi

Mausam Ki Jankari : घर से बाहर निकलते समय सावधान..! आगामी दो दिन भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update in Hindi : मौसम विभाग ने आज (सोमवार) व कल (मंगलवार) कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Edited By :   Modified Date:  August 26, 2024 / 08:55 PM IST, Published Date : August 26, 2024/8:55 pm IST

जयपुर। Rajasthan Weather Update in Hindi : राजस्थान में मानसून का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में प्रतापगढ़ जिले में भारी से अति भारी श्रेणी की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज (सोमवार) व कल (मंगलवार) कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई।

read more : Pakistani Girl Video Viral : बाप को नहीं जानते.. लड़की ने 2 लोगों को कुचलकर दिया हैरान कर देने वाला रिएक्शन, घटना का कोई अफसोस नहीं, देखें वीडियो 

Rajasthan Weather Update in Hindi : मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा तथा बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार, वहीं प्रतापगढ़ जिले में भारी से अत्यंत भारी श्रेणी की वर्षा दर्ज की गई है।

 

कई जगहों पर भारी बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान सबसे अधिक बारिश पीपलखूंट (प्रतापगढ़) में 260 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार इसके अलावा बांसवाड़ा में 195 मिमी, डूंगरगढ़ के चिकाली में 132 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, बांसवाड़ा के सलोपट, बागीदोरा, भूंगरा, अरथूना, गढ़ी, सज्जनगढ़ व केसरपुरा में इस दौरान 127 से 195 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार इसी तरह चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, पाली, प्रतापगढ़ व राजसमंद जिले में कई जगह भारी बारिश हुई।

 

आगामी एक-दो दिन भारी बारिश की संभावना

केंद्र के अनुसार एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी एक-दो दिन भारी से अधिक भारी बारिश होने व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। केंद्र के अनुसार इससे 26-27 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो