Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update : प्रदेश के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश..! लोगों को मिली गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update : देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी के बीच अगले पांच दिन कई राज्यों में तेज आंधी और बारिश के आसार हैं।

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2024 / 05:58 PM IST
,
Published Date: June 9, 2024 5:58 pm IST

Rajasthan Weather Update : जयपुर। देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी के बीच अगले पांच दिन कई राज्यों में तेज आंधी और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से चलने वाली तेज हवाओं और असम के ऊपर बन रहे चक्रवात के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान  राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं अधिकांश स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

read more : Amitabh Bachchan in Fakt Purusho Maate : ‘फक्त पुरुषो माते’ गुजराती फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, निभाएंगे ये अहम किरदार 

Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान जैसलमेर में 28.2 मिलीमीटर, उदयपुर में 25.3 मिमी, प्रतापगढ के छोटी सादडी में 23 मिमीटर, उदयपुर के सराडा में 22 मिमी, चित्तौडगढ़ के निम्बाहेडा में 20 मिमी, रेलमगरा में 16 मिमी, राजसमंद के हुरडा में 13 मिमी और अन्य कई स्थानों पर 10 मिमी से एक मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

 

विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के प्रभाव से बारिश-आंधी और ओलावृष्टि से गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, कोटा, सीकर, जैसलमेर, चूरू समेत कई शहरों का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने का भी अनुमान है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers