Heavy rain in many parts of Kerala, 'Orange Alert' issued for eight districts

प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी! Heavy rain in many parts of Kerala, 'Orange Alert' issued

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: October 21, 2021 4:02 pm IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में अल्पविराम के बाद बृहस्पतिवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने अत्याधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए राज्य के आठ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा अपडेट में आठ जिलों- पतनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वयनाड और कन्नूर- के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

Read More: पहली बार इंसान के शरीर में लगाई गई सुअर की किडनी, यहां के डॉक्टरों ने हासिल की ये सफलता

विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर और कासरगोड जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया। आईएमडी ने एक बयान में कहा, ” दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में सक्रिय है। राज्य के अधिकतर भागों में बारिश हुई और लक्षद्वीप के भी कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।”

Read More: 7th Pay Commission: मोदी मंत्रिमंडल ने 3 फीसदी DA और DR बढ़ाने का ऐलान किया, अब सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता 

बयान के मुताबिक, पलक्कड़ जिले के पराम्बिकुलम में 12 सेंटीमीटर बारिश जबकि एर्नाकुल के पल्लूरुथी में 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके मुताबिक, केरल तट पर बृहस्पतिवार को 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है इसलिए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। केरल के दक्षिण-मध्य में 15 और 16 अक्टूबर को भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने की घटनाओं में 42 लोगों की मौत हो गई थी।

Read More: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली 1100 से अधिक पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

 
Flowers