Gujarat Road Accident
अहमदाबादः Gujarat Road Accident गुजरात के आणंद जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और लग्जरी बस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद ट्रक और बस पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर शवों का पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Gujarat Road Accident मिली जानकारी के अनुसार यह लग्जरी बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी, तभी सुबह करीब साढ़े चार बजे आणंद के पास एक्सप्रेस हाईवे पर बस पंचर हो गई। पंचर के ठीक करने के लिए ड्राइवर, क्लीनर बस को सड़क के किनारे खड़े किए थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में छह लोगों की जान चली गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। सभी घायलों को आणंद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हाईवे पर सड़क हादसे की खबर मिलते ही आणंद फायर ब्रिगेड, एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोलिंग की टीम और आणंद रूरल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।