Heatwave In Noida: भीषण गर्मी ने मचाया हाहाकार, 18 शव पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस, 4 दिन में मौत का आंकड़ा पहुंचा 90 के पार |

Heatwave In Noida: भीषण गर्मी ने मचाया हाहाकार, 18 शव पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस, 4 दिन में मौत का आंकड़ा पहुंचा 90 के पार

Heatwave In Noida: भीषण गर्मी ने मचाया हाहाकार, 18 शव पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस, 4 दिन में मौत का आंकड़ा पहुंचा 90 के पार

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2024 / 12:25 PM IST
,
Published Date: June 23, 2024 12:25 pm IST

नोएडा। Heatwave In Noida: देशभर में भीषण गर्मी के कारण हीटवेव से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से दहशत का माहौल है। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ नोएडा में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। इस बीच नोएडा में इस महीने हुए अंतिम संस्कारों की संख्या ने चिंता और बढ़ा दी है।  यहां बीते 4 दिन में 93 शव पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी पहुंचे हैं. इसके चलते पूरे परिसर में शव रखे हुए हैं। आम दिनों के अनुपात में यह संख्या तीन गुना है, वहीं  18 जून को 28, 19 जून को 25 और 20 जून को 22 बॉडी पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे।

Read More: Rewa News: खुद को जंजीर से बांधकर घंटो पेड़ पर बैठा रहा शख्स, कहा- “हमारी मांगे पूरी करो”, SDM पर भी लगाए ये आरोप 

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग को भीषण गर्मी के बीच पोस्टमार्टम के लिए 18 और शव मिले, जिससे चार दिनों में पोस्टमार्टम की संख्या 93 हो गई है, इनमें कुछ अज्ञात शव भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात शवों का डीएनए कराया जा रहा है। बताया गया कि 18 से 20 जून के बीच विभाग को पोस्टमार्टम के लिए कम से कम 75 शव मिले थे, हालांकि इनमें सभी की मौत गर्मी की वजह से नहीं हुई थी।

Read More: Taiwan’s independence movement: ‘आजादी मांगने पर मिलेगी सीधे मौत’.. इस देश ने जारी किया नया गाइडलाइन, पहले हो चुका हैं भयंकर युद्ध

Heatwave In Noida: वहीं सीएमओ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि मौसम बहुत खराब है और यह ‘सामान्य गर्मी’ नहीं है. यह गर्मी कुछ और ही है. मौसम में नमी की मात्रा भी हाल ही में बढ़ी है. यह दर्दनाक गर्मी है और इसमें मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हीट स्ट्रोक भी इन मौतों के पीछे एक वजह हो सकती है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आए कुछ भी कह पाना आधिकारिक रूप से संभव नहीं है।

 
Flowers