IMD Issues Heatwave Alert for North India

IMD Issues Heatwave Alert : राजधानी समेत इन राज्यों में फिर बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Issues Heatwave Alert : मौसम विभाग ने अपनी ताजा भविष्यवाणी में उत्तर भारत के लिए फिर से हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

Edited By :  
Modified Date: June 12, 2024 / 11:30 AM IST
,
Published Date: June 12, 2024 11:30 am IST

नई दिल्ली: IMD Issues Heatwave Alert : देश में मानसून के आगमन के बाद भी कई राज्यों में अब भी भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी से जूझ रहा है। मौसम विभाग ने अपनी ताजा भविष्यवाणी में उत्तर भारत के लिए फिर से हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) में कहा, “अगले पांच दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है।” मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भीषण गर्मी का दौर फिर से शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी दी है कि, आने वाले दिनों में दिल्ली में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और 11 से 13 जून तक एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Boat capsized in Yemen: नाव पलटने से 49 की डूबकर मौत.. 600 किलोमीटर दूर की यात्रा पर निकले थे 140 लोग, 71 की मुश्किल से बची जान..

इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान

IMD Issues Heatwave Alert :  सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन 43 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया, जबकि कई अन्य पड़ोसी इलाकों में भी गर्मी की स्थिति बनी रही। मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। अगले पांच दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की उम्मीद है।

सोमवार को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रही। जबकि उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, दिल्ली और झारखंड के कुछ इलाकों में भी लू की स्थिति रही। दिल्ली में नरेला 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Bus Accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, तीन महिलाओं की हुई मौत, 20 से ज्यादा लोग हुए घायल

दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD Issues Heatwave Alert :  IMD ने कहा कि दिल्ली 11 से 13 जून तक ‘ऑरेंज अलर्ट’ पर रहेगी, जबकि संभावित हीटवेव जैसी स्थितियों को देखते हुए पहले जारी किया गया येलो अलर्ट 14 जून तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिन में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएँ चलने के साथ लू की स्थिति के साथ आसमान साफ ​​रहने का अनुमान लगाया है। विभाग ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 44 और 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp