Hearing postponed in 27% OBC reservation case
India Live News 12 May 2023 Friday: मध्य प्रदेश में 27% OBC आरक्षण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। मध्य प्रदेश के 27% OBC आरक्षण पर सुनवाई टल गई है। पक्षकारों को नोटिस सर्व ना हो पाने के चलते आज सुनवाई नहीं हो पाई। बता दें राज्य सरकार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब के लिए समय दिया।
SC decision on OBC reservation: अब इस मामले में समर वेकेशन के बाद होगी सुनवाई होगी। ऐसा माना जा रहा है कि OBC आरक्षण पर सुनवाई 4 जुलाई को हो सकती है। बता दें 27% OBC आरक्षण मामले में हाईकोर्ट की बजाय सुप्रीम कोर्ट में सुने जाने की मांग लगाई गई याचिकाओं में की गई थी।