Newsclick Case: नई दिल्ली। न्यूजक्लिक फॉरेन फंडिंग मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई। एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और HR हेड अमित चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच मामले की सुनवाई करेगी।
Newsclick Case: इस मामले में पिछली सुनवाई 19 अक्टूबर को हुई थी। उसमें बेंच ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। दरअसल, प्रबीर और अमित ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ 16 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इससे पहले, 10 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। प्रबीर और अमित पर चीन से जुड़ी कंपनियों और संगठनों से फंडिंग लेकर चाइनीज प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने दोनों को 3 अक्टूबर को अरेस्ट किया था।