इन 5 फूड्स में सबसे ज्यादा होते हैं कैल्शियम

दूध से बनी चीजें नहीं खाते हैं तो आजमाएं कैल्शियम के लिए ये 5 फूड्स, कमजोरी को झट से करेगा दूर

इन 5 फूड्स में सबसे ज्यादा होते हैं कैल्शियम, कैल्शियम हड्डियों को मजबूत रखने के लिए बेहद जरूरी होता है। पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

Edited By :   Modified Date:  April 18, 2023 / 06:25 PM IST, Published Date : April 18, 2023/6:25 pm IST

Healthy Foods High in Calcium: हमारे शरीर को कई तरह के पोषक तत्वों और विटामिन्स की आवश्यकता होती है। उन्हीं में से एक कैल्शियम है। कैल्शियम हड्डियों को मजबूत रखने के लिए बेहद जरूरी होता है। नॉन वेज के तमाम फूड्स में कैल्शियम काफी मात्रा में होता है और ऐसे लोगों में इसकी कमी जल्दी पूरी हो सकती है।

Read more: आभा पॉल के Hot Videos ने एक बार फिर मचाया तहलका, थमीं सबकी की निगाहें 

लेकिन अब सवाल ये उठता है कि जो लोग वेजीटेरियन हैं उन लोगों में इसकी कमी कैसे पूरी हो। अधिकतर लोग कैल्शियम की पूर्ति के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स पर ही निर्भर होते हैं, जबकि कैल्शियम आसनी से कई प्रकार के फूड्स से भी प्राप्त किया जा सकता है।

ब्रोकली:

मेडिकल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकली में कैल्शियम भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। ब्रोकली ली एक “सुपरफूड” है, जिसमें विटामिन सी, के और फोलेट होता है, जो सभी सेल ग्रोथ और रिप्रोडक्शन को नियंत्रित करने में मदद करता है, ये हरी सब्जी एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। इसके नियमित सेवन से शरीर के कैल्शियम की कमी नहीं होती है।

टोफू:

टोफू कैल्शियम का एक बेस्ट स्त्रोत है। इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। साथ ही इसमें फाइटोएस्ट्रोजेन जैसे आइसोफ्लेवोन्स भी पाए जाते हैं। ये बैड यानी एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता है, इसके सेवन से मोटापा, हार्ट अटैक और डायबिटीज जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

Read more: इन राशि वालों का बन रहा बेहद अद्भुत योग, मिलेगी तरक्की और बनेंगे आय के नए स्त्रोत 

दाल और फलियां:

Healthy Foods High in Calcium: दाल और फलियों में भी कैल्शियम प्रोटीन समेत पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है। अगर आप सही मात्रा में दाल और फलियों को अपनी डाइट में शामिल करें तो इससे हेल्थ को कई फायदे मिलेंगे। दालों और फलियों में कैल्शियम के अलावा फाइबर प्रोटीन और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो ओवरऑल हेल्थ को इंप्रूव कर सकते हैं। इनका रोजाना सेवन करना चाहिए।

बादाम:

कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए बादाम को बढ़िया ड्राइफ्रूट माना जाता है। सभी नट्स के मुकाबले सबसे ज्यादा कैल्शियम बादाम में पाया जाता है। बादाम में कैल्शियम के अलावा भी कई पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, फाइबर , मैग्नीशियम, मैंग्नीज और विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। आप हर दिन स्नैक्स के रूप में करीब 28 ग्राम बादाम ले सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें