महाराष्ट्र के गोंदिया में रिश्वत मांगने के आरोप में स्वास्थ्य अधिकारी गिरफ्तार |

महाराष्ट्र के गोंदिया में रिश्वत मांगने के आरोप में स्वास्थ्य अधिकारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के गोंदिया में रिश्वत मांगने के आरोप में स्वास्थ्य अधिकारी गिरफ्तार

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 10:39 PM IST, Published Date : June 24, 2024/10:39 pm IST

गोंदिया, 24 जून (भाषा) महाराष्ट्र के गोंदिया में सोमवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी को एक सहकर्मी के बकाये का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगने और रिश्वत की रकम लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने आरोपी की पहचान डॉ. अंबर श्रीराम मडावी के रूप में की है, जो बाराभाटी में आयुर्वेद अस्पताल में काम करता है और उसके पास अर्जुनी मोरगांव तहसील के महागांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अतिरिक्त प्रभार भी है।

महागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कनिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत शिकायतकर्ता को 2012 से मकान के किराया, नक्सल भत्ता आदि से संबंधित 6.07 लाख रुपये का बकाया भुगतान किया जाना था और मडावी ने भुगतान करने के एवज में 60,000 रुपये मांगे, लेकिन 48,000 रुपये पर सहमति बनने के बाद भुगतान को मंजूरी देने के लिए राजी हो गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने एसीबी की गोंदिया इकाई से संपर्क किया, जिसने रिश्वत के दावे की पुष्टि करने के बाद मडावी को गिरफ्तार कर लिया।’’

भाषा खारी दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers