Jyoti Priya Mallick Health Down : कोलकाता। पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार वन मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक की तबीयत और बिगड़ गई है। इसके बाद राज्य संचालित एसएसकेएम अस्पताल ने उनकी स्थिति की निगरानी के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक करोड़ों रुपए के राशन घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार ज्योति प्रिया मल्लिक का बीती रात ब्लड शूगर बढ़ गया।
डॉक्टरों को इसकी जानकारी मिलते ही ज्योति प्रिया मल्लिक को ब्लड शूगर बढ़ने के बाद प्रेसीडेंसी जेल से एसएसकेएम अस्पताल लाया गया। अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती मंत्री ने बुधवार सुबह अपने शरीर के बाएं हिस्से के सुन्न होने की शिकायत की। अभी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
STORY | Arrested West Bengal minister Jyoti Priya Mallick's health condition deteriorates, expert team formed
READ: https://t.co/n7RfT6C7eN
(PTI File Photo) pic.twitter.com/HcPrgW9iYr
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2023
Jyoti Priya Mallick Health Down : अधिकारी ने बताया कि हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। समग्र जांच के लिए, हमने एक टीम बनाई है, जिसमें न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभागों से एक-एक डॉक्टर शामिल हैं। वे उनकी स्थिति की निगरानी करेंगे और कार्रवाई का अगला तरीका निर्धारित करेंगे। हाई शुगर लेवल और अन्य बीमारियों से पीड़ित मल्लिक को इस अक्तूबर में गिरफ्तार किया गया था।