Health Minister warns govt doctors: जयपुर। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का आज नागौर दौरे के दौरान एक बड़ा बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह नागौर ने डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान निजी क्लीनिक पर मिले तो डॉक्टरों की खैर नहीं। सख्ती बरतते हुए कहा कि यदि प्राइवेट प्रैक्टिस या प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करता पाया गया तो उस पर हम कार्रवाही करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाए गए तो में उनको सीधा सस्पेंड कर दूंगा। इस मामले में बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं करूंगा, सरकार का पैसा लेकर आप ड्यूटी टाइम में निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं। इसे रोकने के लिए मैं फ्लाइंग स्क्वायड लगाऊंगा। मैं खुद चेकिंग करूंगा। यह बहुत गंभीर विषय हैं। इसको मैं बेहद गंभीरता से ले रहा हूंं।
Health Minister warns govt doctors: स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा मजबूत करना हमारा टारगेट है। हम जनसंख्या के अनुपात में चिकित्सा सुविधा संसाधन और हॉस्पिटल का निर्माण करेंगे। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में चिरंजीवी योजना बोगस साबित हुई है।
Follow us on your favorite platform:
ईडी की कार्रवाई अमित शाह को बचाने से जुड़े मोदी…
2 hours ago