कोरोना से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए | Health Minister of Delhi Health Minister, who is suffering from Corona

कोरोना से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए

कोरोना से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: June 19, 2020 10:24 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना के फैलने की रफ्तार काफी तेज हो गई है। कोरोना संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत फिर बिगड़ने लगी है। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। दो दिन पहले वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सत्येंद्र जैन लगातार बैठकों में हिस्सा ले रहे थे।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी का मुख्यालय हो सकता है नया रायपुर शिफ

स्वास्थ्य मंत्री का दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है, इसी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है।

पढ़ें- दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में नवा छत्तीसगढ़ सदन का होगा निर्माण, …

सत्येंद्र जैन को कुछ दिन पहले बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया था। उनका शुरुआती टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद उनकी हालत सुधरने भी लगी थी।

पढ़ें- रेत खदान में गुंडा गर्दी, जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों को बंधक…

लेकिन दो दिन पहले सत्येंद्र जैन का एक और कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे। अब शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई है।

 

 
Flowers