He became a weed dealer to pay for his girlfriend : देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून से एक आशिक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स चोट लगने पर मर्चेंट नेवी से बाहर हुआ तो ट्रेवल कंपनी के साथ टूरिस्ट गाइड का काम करने लगा। गलत संगत में पड़ने से चरस की लत गई। वहीं एक लड़की से दोस्ती हुई और उसके खर्चे उठाने के लिए चरस का सौदागर ही बन बैठा। आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा तो करीब 05 लाख रुपये कीमत की 01 किलो चरस बरामद हुई।
Read more: नशा तस्कर के घर चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप
इस बीच एसओ रायपुर कुंदन राम को रविवार को सूचना मिली थी कि सहारनपुर से एक पैडलर चरस लेकर देहरादून आ रहा है, जिस पर योजना बनाते हुए पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक को रायपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया।
He became a weed dealer to pay for his girlfriend : एसपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी आदर्श कुमार (31) निवासी अहीर मंडी हाथीबड़कला, देहरादून की स्कूटी से 1 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में आदर्श ने बताया कि वह मुंबई की एक कंपनी में मर्चेंट नेवी में था। करीब 5 साल पहले पैर में चोट लगने पर नौकरी छूट गई थी, जिसके बाद उसने देहरादून आकर ट्रेवल एजेंसी खोलने के साथ टूरिस्ट गाइड का काम शुरू किया तो उसे चरस की लत लग गई थी। इस बीच उसकी एक लड़की से दोस्ती हो गई और खर्चे बढ़ने लगे। जिसके चलते वह इग्स सिंडिकेट से जुड़ गया था।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले दिनों सपेरा बस्ती में थाना रायपुर पुलिस ने सत्यापन की कार्रवाई की थी, जिस दौरान सरपंच व उसकी पत्नी को 7.5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान चरस पैडलर का इनपुट मिला था।