Hc issues Notice to Central and Delhi Govt and LG

भाई-बहन की स्कूल फीस माफ़ करने की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस, HC ने दिल्ली सरकार-LG हो भी भेजा नोटिस

Hc issues Notice to Central and Delhi Govt and LG : भाई-बहन की स्कूल फीस माफ़ करने की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस, HC ने दिल्ली सरकार-LG हो भी भेजा नोटिस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: November 10, 2022 6:52 am IST

नयी दिल्ली: Notice to Delhi Government : दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र और दिल्ली सरकार से उन दो नाबालिग भाई-बहन की एक याचिका पर अपना पक्ष रखने को कहा है, जिन्होंने अपने पिता को कोविड-19 महामारी के दौरान खो दिया था और उन्होंने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई के लिए निजी स्कूल की उनकी फीस माफ करने का अनुरोध किया है।

न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने कहा कि वर्तमान में, अधिकारियों द्वारा जारी किए गए परिपत्रों में याचिकाकर्ताओं की शिकायतों से नहीं निपटा गया हैं और केंद्र, दिल्ली सरकार के साथ-साथ उपराज्यपाल से चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। याचिकाकर्ता पिछले साल याचिका दायर करने के समय कक्षा सात और कक्षा दो में पढ़ रहे थे। याचिकाकर्ताओं ने अदालत के समक्ष दावा किया है कि उनके 41 वर्षीय पिता की यहां जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने के कारण महामारी की दूसरी लहर में मौत हो गई थी।

Read More : यहां के पूर्व प्रधानमंत्री ने किया बड़ा खुलासा, अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सेना के अधिकारी को दे डाली ऐसी धमकी

अदालत ने हाल के अपने एक आदेश में कहा, ‘‘याचिकाकर्ताओं के वकील को कुछ हद तक सुनने के बाद, ऐसा प्रतीत होता है कि जिन राहतों का दावा किया गया है, उनमें से एक उन बच्चों की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए फीस माफी के लिए है।’’ आदेश में कहा गया है, ‘‘प्रतिवादी संख्या 1 (केंद्र), 2 (दिल्ली सरकार) और 5 (दिल्ली के उपराज्यपाल) का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील आज से चार सप्ताह की अवधि के भीतर अपना जवाब दाखिल करें।’’

याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील भरत मल्होत्रा ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश देने का आग्रह किया कि फीस का भुगतान नहीं करने के कारण नाबालिगों की शिक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। मल्होत्रा ने उन परिवारों और बच्चों के वास्ते मुआवजे के लिए सरकारी योजनाओं को लागू करने का भी अनुरोध किया जिन्होंने आजीविका अर्जित करने वाले अपने महत्वपूर्ण व्यक्ति को कोविड-19 महामारी के दौरान खो दिया है।

Read More : तुला राशि वाले जातक रहें सावधान, आ सकती है कोई बड़ी विपदा, ग्रहों ने दिए ऐसे संकेत

याचिका में कहा गया है कि नाबालिगों के पिता, जो कोविड-19 से संक्रमित थे, को पिछले साल 18 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें दावा किया गया है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने के कारण पिछले साल 24 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई थी। मामले की अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 
Flowers