Duchenne Muscular Dystrophy Monthly Pension Latest Update

प्रदेश में इस बीमारी के मरीजों को दी जाएगी 2,500 रुपये की मासिक पेंशन, सरकार ने किया ऐलान

Duchenne Muscular Dystrophy Monthly Pension Latest Update हरियाणा में डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के मरीजों को 2,500 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी: अनिल विज

Edited By :   Modified Date:  December 27, 2022 / 06:25 PM IST, Published Date : December 27, 2022/3:44 pm IST

Duchenne Muscular Dystrophy Monthly Pension Latest Update: चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विधानसभा को सूचित किया कि राज्य में अनुवांशिक बीमारी डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) से ग्रस्त मरीजों को 2500 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन दी जाएगी। डीएमडी बीमारी में मांसपेशियों का विकास नहीं हो पाता और व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर होता है।

Duchenne Muscular Dystrophy Monthly Pension Latest Update: विज ने यह जानकारी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक असीम गोयल के सवाल के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि डीएमडी अनुवांशिक बीमारी है और इसका इलाज महंगा होता है। विज ने कहा, ‘‘हम ऐसे मरीजों को 2,500 रुपये प्रति महीने की दर से पेंशन देंगे।’’

Duchenne Muscular Dystrophy Monthly Pension Latest Update: अंबाला सिटी से भाजपा विधायक गोयल ने रेखांकित किया था इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों को हिमाचल प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों की सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करती है। गोयल ने इस मुद्दे पर ठोस नीति बनाने के साथ-साथ डीएमडी के मरीजों को वित्तीय सहायता देने की मांग की।

Duchenne Muscular Dystrophy Monthly Pension Latest Update: मंत्री विज ने कहा कि केंद्र सरकार डीएमडी सहित दुलर्भ बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को ‘‘हेल्थ केयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’’ में इलाज कराने के लिए 50 लाख रुपये तक वित्तीय सहायता मुहैया कराती है। केंद्र ने चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान सहित 10 ‘‘हेल्थ केयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’’ स्थापित किए हैं जहां पर मरीज अपना इलाज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पानी की बूंदों से बनी शिवलिंग…कुदरत का करिश्मा देखने उमड़ी भीड़, चमत्कार मानकर पूजा पाठ करने लगे लोग

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! रद्द किया OBC आरक्षण, जल्द चुनाव कराने के दिए आदेश

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नए साल पर सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

ये भी पढ़ें- तुनिषा मामले में अली बाबा के सेट पहुंची फोरेंसिक की टीम, जानें किस चीज से फांसी लगाकर दी थी जान

ये भी पढ़ें- अपने 100 वें टेस्ट में इस खिलाड़ी ने जमाया दोहरा शतक, मैदान में की चौके और छक्कों की बारिश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें