महिला सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस की नयी पहल |

महिला सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस की नयी पहल

महिला सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस की नयी पहल

:   Modified Date:  September 15, 2024 / 04:50 PM IST, Published Date : September 15, 2024/4:50 pm IST

गुरुग्राम, 15 सितंबर (भाषा) हरियाणा पुलिस ने अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली के तहत एक नयी पहल शुरू की है जिससे अकेले यात्रा कर रही महिलाएं रात के समय अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के संपर्क में रह सकती हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिलाएं अब ‘112’ डायल कर सकती हैं और पुलिस नियंत्रण कक्ष के साथ व्हाट्सएप पर अपनी लाइव लोकेशन साझा कर सकती हैं।

अधिकारी ने बताया कि उनके पास अपने गंतव्य तक पहुंचने तक पुलिस के साथ बातचीत करने का विकल्प भी होगा।

उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए महिलाएं ‘112’ पर कॉल कर सकती हैं और अपना यात्रा विवरण साझा कर सकती हैं, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, प्रस्थान और आगमन स्थान तथा अपेक्षित यात्रा समय शामिल है।

हरियाणा डायल ‘112’ टीम महिला के स्थान को ‘ट्रैक’ करेगी और उसके गंतव्य तक पहुंचने तक उसके संपर्क में रहेगी।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)