हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की ‘अनुपस्थिति’ पर नाराजगी जताई |

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की ‘अनुपस्थिति’ पर नाराजगी जताई

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की ‘अनुपस्थिति’ पर नाराजगी जताई

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 11:39 PM IST, Published Date : October 17, 2024/11:39 pm IST

अंबाला, 17 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बनाए गए अनिल विज ने बृहस्पतिवार शाम यहां बुलाई गई बैठक में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की ‘‘अनुपस्थिति’’ पर नाराजगी व्यक्त की।

अंबाला कैंट स्थित सर्किट हाउस में अधिकतर वरिष्ठ अधिकारियों के न पहुंचने पर विज नाराज दिखे। मंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों की पहली बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे। अंबाला कैंट के विधायक विज शपथ ग्रहण समारोह के बाद पंचकूला से सर्किट हाउस पहुंचे थे।

नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री की अगवानी के लिए सर्किट हाउस में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) अपराजिता और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सतिंदर सिवाच मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की कथित अनुपस्थिति पर विज ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने बैठक में मौजूद एडीसी और एसडीएम को बताया कि अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक रद्द की जा रही है।

बाद में मीडियाकर्मियों से बातचीत में विज ने कहा कि वे वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति के पीछे के कारणों के बारे में जानकारी जुटाएंगे और उनसे कारण बताने को कहा जाएगा।

भाषा आशीष संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)