हरियाणा : दलित छात्रा की आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार |

हरियाणा : दलित छात्रा की आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा : दलित छात्रा की आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 07:41 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 7:41 pm IST

भिवानी (हरियाणा), एक जनवरी (भाषा) भिवानी के सिंघानी में एक निजी कॉलेज की छात्रा के कथित खुदकुशी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई जिस पर पहले से ही साइबर धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है।

सिंघानी में शारदा कॉलेज की एक दलित छात्रा ने 24 दिसंबर को खुदकुशी कर ली थी। यह कॉलेज लोहारू से कांग्रेस के विधायक राजबीर फरटिया का है। छात्रा के पिता ने फीस न देने पर कॉलेज प्रशासन पर उनकी बेटी को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था।

इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह ने कहा कि दलित छात्रा की आत्महत्या के मामले में राहुल को गिरफ्तार किया गया है जो कि मुख्य आरोपी है।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच में पता चला कि राहुल बार-बार फोन कर छात्रा को परेशान कर रहा था। छात्रा द्वारा खुदकुशी किए जाने से कुछ देर पहले भी राहुल ने उसे फोन किया था।’’

सिंह ने कहा, ‘‘प्राथमिकी में राहुल के पिता हनुमान का नाम भी है जो अभी जांच में शामिल नहीं हुए हैं।’’ बताया जाता है कि राहुल के पिता हनुमान, कॉलेज के मालिक एवं कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के नजदीकी रिश्तेदार हैं।

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि शिकायत में विधायक पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

भाषा सं मनीषा खारी

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers