Haryana Jind Accident: Truck hits Tata-S, 7 devotees die on the spot

Haryana Jind Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा-एस को मारी टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, 8 लोगों की हालत गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा-एस को मारी टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, Haryana Jind Accident: Truck hits Tata-S, 7 devotees die on the spot

Edited By :   Modified Date:  September 3, 2024 / 09:54 AM IST, Published Date : September 3, 2024/9:54 am IST

चंडीगढ़ः हरियाणा में सोमवार-मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल है। वहीं 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read More : Two New Nagar Nigam: 2 नए नगर निगम, 3 नगर परिषद और 7 नगर पालिका बनाने का ऐलान, डबल इंजन की सरकार ने जनता को दी बड़ी सौगात

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के ही कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव के लोग राजस्थान के गोगामेड़ी जा रही थी। टाटा-स गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे। सोमवार शाम को ये लोग घर से निकले थे। इस दौरान नरवाना के बिधराना गांव के पास जब टाटा एस गुजर रही थी तो हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव बिधराना और शिमला के बीच लक्कड़ी से लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

Read More : Crime News: फिल्म में काम देने के नाम पर मॉडल को बुलाया, फिर तीन दोस्तों के साथ आरोपी ने होटल में किया ये हाल, आपबीती सुनकर पुलिस के भी उड़े होश 

टक्कर लगने के बाद टाटा-एस गड्ढों में जाकर पलट गया और आधी रात को चीख पुकार मच गई। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने घायलों की मदद की। बाद में नरवाना पुलिस ने 7 एंबुलेंस मौके पर भेजी और फिर नरवाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर 7 लोगों को मृत घोषित किया गया। वहीं, गंभीर घायलों को अग्रोहा रेफर किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp