हरियाणा सरकार की मासिक पत्रिका हरियाणा संवाद के अंक में छपा घूंघट में ढकी एक महिला का फोटो सरकार के लिए मुसीबत बन गया है. हरियाणा संवाद के लेटेस्ट एडिशन के मुख्यपेज पर एक घूंघट में खड़ी महिला का फोटो लगा है और बगल में स्लोगन लिखा है ष्घूंघट की आन बान-हमारे हरियाणा की पहचान।