अविवाहित लोगों के लिए पेंशन योजना लाएगी ये सरकार, सीएम ने किया बड़ा ऐलान |

अविवाहित लोगों के लिए पेंशन योजना लाएगी ये सरकार, सीएम ने किया बड़ा ऐलान

हरियाणा सरकार अविवाहित लोगों के लिए पेंशन योजना लाने पर विचार कर रही

Edited By :  
Modified Date: July 2, 2023 / 11:54 PM IST
,
Published Date: July 2, 2023 11:01 pm IST

pension scheme for unmarried people: चंडीगढ़, 2 जुलाई । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार 45 से 60 साल के आयु वर्ग में शामिल अविवाहित लोगों के लिए पेंशन योजना लाने पर विचार कर रही है।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, खट्टर ने करनाल के कलाम्पुरा गांव में ‘जन संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एक महीने के भीतर योजना के संबंध में निर्णय लेगी।

‘जनसंवाद’ के दौरान 60 वर्षीय एक अविवाहित व्यक्ति की पेंशन संबंधी शिकायत का जवाब देते हुए, खट्टर ने कहा कि सरकार एक योजना शुरू करने पर विचार कर रही है।

read more:  PM मोदी के दौरे से पहले अमित शाह आ सकते हैं छत्तीसगढ़, 5 जुलाई को आने की चर्चा 

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने सामुदायिक केंद्र परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने गांव में संस्कृति मॉडल स्कूल के निर्माण की भी घोषणा की।

खट्टर ने संबंधित अधिकारियों को दो माह के भीतर सरकारी स्कूल के लिए नया भवन और कछवा से कलाम्पुरा तक सड़क बनाने के निर्देश दिए।

खट्टर ने सरकारी स्कूल में वॉलीबॉल मैदान के निर्माण और एक तालाब के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की।

read more:  केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले – देश में इस पार्टी का कोई भविष्य नहीं…

 

 
Flowers