Hariyana Govt to Manish Narwal : दोनों ने जीता है गोल्ड और सिल्वर

हरियाणा सरकार देगी मनीष नरवाल को 6 और अधाना को 4 करोड़, दोनों ने जीता है गोल्ड और सिल्वर

Haryana government has given 6 crores to Manish Narwal and 4 crores to Adhana, both have won gold and silver.

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 4, 2021/1:16 am IST

Hariyana Govt to Manish Narwal

चंडीगढ़।  हरियाणा सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल को 6 करोड़ रुपये और रजत पदक विजेता सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

पढ़ें- निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण, अडाना को रजत

 

निशानेबाज मनीष नरवाल ने मौजूदा पैरालम्पिक खेलों में भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक डाला जबकि सिंहराज अडाना ने पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में रजत पदक जीता ।

पढ़ें- हाईकोर्ट में दो जज को नियुक्त करने का प्रस्ताव मंजूर, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दी मंजूरी

उन्नीस वर्ष के नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218 . 2 स्कोर किया । वहीं पी1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को कांस्य जीतने वाले अडाना ने 216 . 7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया ।