Randeep Surjewala On Haryana Election Result:

Randeep Surjewala On Haryana Election Result: रणदीप सुरजेवाला ने हारे हुए नेताओं को बताया गुंड़ा..! बेटे की जीत पर दिखा बड़बोलापन

Randeep Surjewala On Haryana Election Result: रणदीप सुरजेवाला ने हारे हुए नेताओं को बताया गुंड़ा..! बेटे की जीत पर दिखा बड़बोलापन

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 05:17 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 5:17 pm IST

Randeep Surjewala On Haryana Election Result: हरियाणा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। शाम 5 बजे तक सामने आए नतीजों में भाजपा फिर से सत्ता में काबिज होते नजर आ रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट से 16,054 वोटों से जीत गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी को फोन कर बधाई भी दी है। बात करें कैथल विधानसभा की तो इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद रणदीप सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला ने जीत हासिल की है।

Read More: Radhika Khera on Election Result: राधिका खेड़ा का कांग्रेस नेताओं से निवेदन.. कहा ‘शर्म के मारे न करे ये काम.. कोई कुछ नहीं कहेगा’.. पढ़े उनका दिलचस्प ट्वीट..

कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार और अपने बेटे आदित्य सुरजेवाला पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि, “हमारे मन में किसी के लिए बैर नहीं है, क्योंकि ये गुंडे नहीं है ये शराफत के मिशाल है। गुंडो को कभी जीत नहीं मिला करती इस शहर ने ये साबित कर दिया। जो (बीजेपी) कहा करते थे कि हम लोग सबसे बड़े गुंडे हैं मैंने उन्हें कहा था कि प्रजातंत्र में वोट की चोट बराबर कर देती है। आखिर में कैथल में शराफत जीती है। कैथल भूमि में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।”

Read More: Haryana Election Result Live Update: ‘तीसरी बार सेवा को तैयार सैनी सरकार..’, हरियाणा चुनाव के नतीजों पर बोले CM नायब सिंह सैनी 

बता दें कि कांग्रेस नेता आदित्य को निकटतम प्रतिद्वंद्वी लीलाराम से 8124 ज्यादा वोट मिले। आदित्य ने 2019 में लीलाराम से अपने पिता रणदीप सुरजेवाला की हार का बदला ले लिया। पिछले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी लीलाराम ने मात्र 1246 वोट से रणदीप को हराया था। वहीं, पुंडरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल जांबा ने निर्दलीय उम्मीदवार सतबीर भाना को हरा दिया। सतपाल को 42805 वोट, वहीं सतबीर को 40608 वोट मिले।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो