हरियाणा: दलित छात्रा ने फीस नहीं चुकाने को लेकर ‘प्रताड़ना’ के बाद आत्महत्या की, जांच जारी |

हरियाणा: दलित छात्रा ने फीस नहीं चुकाने को लेकर ‘प्रताड़ना’ के बाद आत्महत्या की, जांच जारी

हरियाणा: दलित छात्रा ने फीस नहीं चुकाने को लेकर ‘प्रताड़ना’ के बाद आत्महत्या की, जांच जारी

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 09:40 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 9:40 pm IST

भिवानी, 31 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है कि एक कॉलेज की छात्रा ने उस संस्थान की फीस न चुकाने को लेकर मानसिक कष्ट और प्रताड़ना का सामना करने के कारण आत्महत्या कर ली, जहां वह पढ़ती थी।

युवती (22) के परिवार ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बकाया फीस का भुगतान करने के दबाव के कारण परेशान थी और उसे प्रताड़ित भी किया गया। वह भिवानी जिले के एक निजी महिला कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी।

पुलिस ने बताया कि 24 दिसंबर की रात को उसने आत्महत्या कर ली।

छात्रा के पिता जगदीश ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी को इस महीने पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा देनी थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने फीस बकाया होने के कारण उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी।

उन्होंने कहा कि कुछ आर्थिक तंगी के कारण वह समय पर उसकी फीस नहीं भर पाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज प्राचार्य और कुछ अन्य लोगों ने उसे ‘परेशान और प्रताड़ित’ किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहता हूं।’’

लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ने मंगलवार को कहा, ‘जांच के दौरान कई पहलू सामने आए हैं। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।’’

छात्रा को प्रताड़ित किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं…कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी लंबित है।’

हालांकि, छात्रा के परिवार की शिकायत पर बीएनएस की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

इस बीच, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह दुखद है कि हरियाणा में एक दलित लड़की को परीक्षा शुल्क न दे पाने के कारण आत्महत्या करनी पड़ी।

सुरजेवाला ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे संविधान की प्रस्तावना में समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय की बात की गई है। लेकिन अफसोस है कि हरियाणा में एक दलित बिटिया को परीक्षा की फीस न दे पाने की वजह से आत्महत्या करनी पड़ती है। यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि बेहद शर्मनाक है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए।’’

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने मंगलवार को कहा कि लड़की की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है। बेदी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। बेदी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस से मामले का राजनीतिकरण न करने को कहा।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers