हरियाणा: मुस्लिम बहुल नूंह जिले में कांग्रेस ने सभी तीन विधानसभा सीटें जीतीं |

हरियाणा: मुस्लिम बहुल नूंह जिले में कांग्रेस ने सभी तीन विधानसभा सीटें जीतीं

हरियाणा: मुस्लिम बहुल नूंह जिले में कांग्रेस ने सभी तीन विधानसभा सीटें जीतीं

Edited By :  
Modified Date: October 9, 2024 / 06:57 PM IST
,
Published Date: October 9, 2024 6:57 pm IST

चंडीगढ़, नौ अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के मुस्लिम बहुल नूंह में मतदाताओं ने जिले की सभी तीन विधानसभा सीट पर कांग्रेस को विजयी बनाया है। इनमें से एक सीट पर तो कांग्रेस उम्मीदवार ने सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज की है।

नूंह जिले के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना शामिल हैं।

नूंह सीट पर कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 46,963 मतों के अंतर से हराया।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा विधायक आफताब अहमद को 91,833 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 44,780 वोट मिले।

आफताब अहमद ने ‘एक्स’ पर कहा, “शुक्रिया नूंह, हर साथी, हर मतदाता, हर समर्थक, मेरे कांग्रेस रूपी परिवार के हर सदस्य का आभार! 36 बिरादरी के सभी लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए हम फिर पांच साल आपकी सेवा में रहेंगे, आपके मुद्दों को उठाते रहेंगे, आपके हक हुकूक की रक्षा करेंगे।”

नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री और भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह नूंह सीट पर तीसरे स्थान पर रहे।

आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार राबिया किदवई को मात्र 222 वोट मिली और वह पांचवें स्थान पर रहीं। वह हरियाणा के पूर्व राज्यपाल अखलाक उर रहमान किदवई की पोती हैं।

देश के सबसे पिछड़े इलाकों में गिने जाने वाले नूंह में पिछले साल हिंसा की घटनाएं हुई थीं, जब विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इसमें दो होमगार्ड और एक नायब इमाम सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

तीन अक्टूबर को नूंह में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर धर्म, भाषा और जाति के आधार पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया था।

फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने राज्य विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक 98,441 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

मौजूदा विधायक खान ने भाजपा के नसीम अहमद को हराया। खान को 1,30,497 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 32,056 वोट मिले। मामन खान को पिछले साल नूंह हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने पुन्हाना सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान को 31,916 मतों के अंतर से हराया।

इलियास को 85,300 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 53,384 मत हासिल हुए।

नूंह में पांच अक्टूबर को हुए चुनाव में 72.81 प्रतिशत मतदान हुआ था।

हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की जिससे कांग्रेस की उम्मीदें धराशायी हो गईं। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि हरियाणा में जाति-आधारित गोलबंदी से भाजपा को फायदा हुआ।

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा को 48 सीट मिलीं जबकि कांग्रेस को 37 सीट हासिल हुईं। वहीं, जननायक जनता पार्टी (जजपा) और ‘आप’ का सफाया हो गया तथा इनेलो सिर्फ दो सीट हासिल कर सकी। तीन सीट पर निर्दलीय विजयी रहे।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)