जम्मू में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी को लेकर हरियाणा की एक निजी कंपनी पर मामला दर्ज |

जम्मू में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी को लेकर हरियाणा की एक निजी कंपनी पर मामला दर्ज

जम्मू में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी को लेकर हरियाणा की एक निजी कंपनी पर मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: October 12, 2024 / 10:38 PM IST
,
Published Date: October 12, 2024 10:38 pm IST

जम्मू, 12 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने करोड़ों रुपये की कथित धोखाधड़ी को लेकर शनिवार को हरियाणा की एक निजी कंपनी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘मैसर्स फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड’, हिसार के प्रबंध निदेशक, निदेशक और अन्य प्रवर्तकों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का और जम्मू के कई लोगों को ‘दोगुना रिटर्न’ का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये ऐंठने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने जम्मू की अपराध शाखा में शिकायत दर्ज करायी थी कि कंपनी के प्रबंध निदेशक बंसी लाल, निदेशक राधेश्याम तथा महाराष्ट्र से संबंध रखने वाले उसके अन्य प्रवर्तकों ने आपराधिक साजिश रची और उन्हें दो करोड़ रुपये का चूना लगाया।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक सत्यापन किया गया तथा गहन जांच के लिए मामला दर्ज किया गया।

अपराध शाखा (जम्मू) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनाम तोश ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)