ऋषिकेश, 13 अगस्त (भाषा) वन विभाग ने एक संदिग्ध वन्यजीव तस्कर को सरीसृप वर्ग के वन्य जीव मॉनिटर लिजर्ड के 285 अंगों के साथ गिरफ्तार किया है ।
हरिद्वार वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी वैभव सिंह ने मंगलवार को बताया कि दीपक गारू को हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने नई दिल्ली स्थित वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो से मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान के शाहपुर नगर से गिरफ्तार किया ।
उन्होंने बताया कि गारू को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।
वन अधिकारी ने बताया कि गारू के बारे में एक अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर गिरोह के सदस्य आफताब उर्फ भूरा से जानकारी मिली थी जिसे वन प्रभाग की टीम ने छह अगस्त को उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार किया था ।
उन्होंने बताया कि आफताब के फोन से वॉट्सएप चैट के माध्यम से गारू का पता चला था ।
भाषा सं दीप्ति नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर केरल अदालत जौहरी
2 hours agoमणिपुर के उखरुल में 50 एकड़ में अफीम की अवैध…
3 hours ago