हरदा, 14 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के हरदा जिले में छह फरवरी को हुए विस्फोट में मारे गए तथा घायल हुए लोगों के परिजन न्याय की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने बृहस्पतिवार को भोपाल रवाना हुए।
इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी थी और 200 से अधिक घायल हो गए।
महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित 100 से अधिक लोगों ने दिन में 150 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की।
पदयात्रा में शामिल भावना चौहान (45) ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अब बहुत हो गया। अब हमारा धैर्य जवाब दे चुका है। हम पिछले नौ महीने से हरदा के आईटीआई में बने राहत शिविर में रह रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अधिकारी हमें हर रोज आश्वासन देते हैं कि विस्फोट से नष्ट हुए घरों के लिए हमें मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। हमारे पास मुख्यमंत्री से न्याय मांगने के लिए भोपाल की न्याय यात्रा पर निकलने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। ’’
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
42 mins ago