हरियाणा। Happy Card : अक्सल आम लोगों को आने जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस बीच यात्रियों को राहत देने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से जारी किए गए हैप्पी कार्ड को यात्री अब गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर में भी बनवा सकेंगे। जिससे उनका सफर अब और भी आसान होने वाला है। वहीं इस हैप्पी कार्ड को बनाने के लिए परिवहन विभाग ने कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया है।
बता दें कि इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सात मार्च 2024 में शुरू की गई थी। सुविधा का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है। कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। वहीं यात्रियों को रोडवेज बसों में यात्रा करते समय हैप्पी कार्ड के अलावा फोटो सहित आईडी भी अपने साथ ही रखनी होगी।
Happy Card : इसके लिए अभी तक 4404 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 4044 लोगों को रोडवेज की तरफ से हैप्पी कार्ड जारी किया जा चुका है। वहीं कार्ड बनाने के लिए भी टीम गठित की गई है। अब लाभर्थी रोडवेज बस अड्डे सहित सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर बस स्टैंड से भी अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए भी पहले आवेदन करने होगा और इसके बाद इसकी जांच होगी फिर उसके बाद कार्ड जारी किए जाएंगे।
Follow us on your favorite platform: