हम्पी, 16 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के हम्पी में स्थित सातवीं शताब्दी के शिव मंदिर ने परिसर में केले पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया है कि श्रद्धालु मंदिर के हाथी को जरूरत से ज्यादा केले खिला देते हैं और पूजा स्थल पर केले के छिलकों से गंदगी फैलती है।
विरूपाक्ष मंदिर के प्रबंधन ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंदिर, हाथी एवं श्रद्धालुओं की बेहतरी के लिये उन्होंने केले पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
मंदिर के बंदोबस्त अधिकारी हनुमंथप्पा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने देखा कि हाथी को खाना खिलाने के प्रयास में श्रद्धालु अति उत्साही हो जाते हैं, जो न केवल संबंधित हाथी के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे स्थान भी बहुत गंदा हो जाता है। श्रद्धालु केले के छिलके और यहां तक कि वे प्लास्टिक की थैलियां भी छोड़ जाते हैं, जिनमें वे केले भरकर लाते हैं।’’
मंदिर प्रशासन ने यह भी कहा कि जब से प्रतिबंध की खबरें सामने आई हैं, तब से उन्हें प्रतिबंध के बारे में पूछने के लिए बहुत सारे फोन आ रहे हैं।
हनुमंथप्पा ने लोगों से अपील की कि वे केले पर प्रतिबंध को गलत संदर्भ में न लें और इसे विवाद का विषय न बनाएं।
भाषा रंजन नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शाम तक पता चल जाएगा प्रदेश भाजपा के नये अध्यक्ष…
13 mins ago