नई दिल्ली। अपनी प्रेमिका से मिलने जाने के लिए अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान पहुंच कर छः साल से कैद में रहने वाले भारत के नौजवान हामिद अंसारी की आज वतन वापसी हो गई है। हामिद ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर अपने देश की मिट्टी को चूमकर भारत में कदम रखा।
#WATCH: Indian national Hamid Ansari crosses the Attari-Wagah border to reach India. He was lodged in a jail in Pakistan and was released today. pic.twitter.com/FYJAlAZGac
— ANI (@ANI) December 18, 2018
बता दें कि हामिद छह साल से पाकिस्तान की जेल में बंद था।उस पर सैन्य अदालत ने मुकदमा ठोका था।जिस पर उन्हें तीन साल की सजा मिली थी।15 दिसंबर को सजा पूरी हो जाने के बाद भी हामिद को भारत वापस आने के लिए बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उसके बाद गुरुवार को को पेशावर उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को एक महीने के भीतर उनको स्वदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा था। जिसके बाद सरकार हरकत में आई।
Punjab: Indian national Hamid Ansari crosses the Attari-Wagah border to reach India. He was lodged in a jail in Pakistan and was released today. pic.twitter.com/s7N1Uql03v
— ANI (@ANI) December 18, 2018
बता दें कि हामिद अंसारी के भारत आने के लिए उसका परिवार पूरे छ साल से कोशिश में लगा था। जैसे ही उसके लौटने की खबर परिवार को मिली सभी टारी-वाघा बॉर्डर पर अंसारी का तिरंगा थामे इंतजार करने लगे।बता दें कि हामिद को भारत वापस लाने की मुख्य भूमिका में उसकी मां फौजिया अंसारी का बहुत अधिक हाथ रहा। उनकी ही रिपोर्ट दाखिल होने के बाद बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के जवाब में उच्च न्यायालय को सूचित किया गया कि वह पाकिस्तानी सेना की हिरासत में है।
Indian national Hamid Nehal Ansari, who was arrested 8 years back after he came to Pakistan to meet a woman he had befriended through social media, has returned to India after completing his three-year prison sentence in Pakistan jail.
Read @ANI story | https://t.co/5hI8uuCtz7 pic.twitter.com/3MbLNm8Ifz
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2018