हल्द्वानी: Haldwani violence मध्यप्रदेश के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को अवैध मदरसा तोड़े जाने की कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़क उठी। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हांलकि आज शनिवार को कर्फ्यू हटा दिया गया। अब इस हिंसा में एक और नया मोड सामने आया है। हिंसा को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
Haldwani violence जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने पत्र में कहा कि ‘आप को सूचित करना है कि हलद्वानी के थाना बनमूलपुरा क्षेत्र के अन्तर्गत मलिक के बगीचे स्थित मस्जिद और मदरसे को आज दिनांक 8 फरवरी 2024 को नगर निगम द्वारा बुलडोजर से धवस्त कर दिया गया। जबकि उक्त मामले में उच्च न्यायालय में 14 फरवरी को सुनवाई होनी तय थी। यह स्थान मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित है और 1937 से मुस्लिम पक्ष द्वारा लीज पर लिया हुआ था।
मस्जिद और मदरसे के धवस्तिकरण का क्षेत्र के लोगों द्वारा विरोध किया गया जिस पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। आपको यह भी सूचित करना है कि उत्तराखण्ड राज्य में लगातार धार्मिक स्थलों को प्रशासन और अराजक तत्वों द्वारा धवस्त किया जा रहा है। ऐसे संवेदनशील मुद्दों को संबोधित करते समय स्थानीय समुदाय की भावनाओं पर विचार करना महत्वपूर्ण है। भारत जैसे विविध और बहुलवादी समाज में धार्मिक स्थलों का विध्वंस हमेशा गहरी संवेदनशीलता का विषय रहा है।
मैं आपसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि भविष्य में धार्मिक स्थलों के खिलाफ विध्वंस या कार्रवाई की घटनाओं में, स्थानीय प्रशासन प्रभावित समुदाय के साथ जुड़ने और उनका विश्वास हासिल करने के लिए सक्रिय कदम उठाए। स्थानीय निवासियों के साथ संचार और सहयोग को बढ़ावा देने से न केवल संभावित संघष कम होंगे बल्कि विश्वास और समझ भी पैदा होगी। अतः आपसे अनुरोध है कि हलद्वानी के मामले में शांति की बहाली और बेकसूर लोगों की गिरफतारी न हो इसको सूनिश्चित करने का जिला प्रशासन को आदेश दने का कष्ट करे।’
आपको बता दें कि गुरुवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में नगर निगम ने अवैध रूप से निर्मित मदरसा एवं मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद यहां हिंसा भड़क उठी। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 250 लोग घायल हुए हैं। घायलों में हल्द्वानी के एसडीएम (अनुमंडलाधिकारी) भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि शहर के बनभूलपुरा इलाके में हिंसा के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए लगभग 60 लोगों में से अधिकांश पुलिसकर्मी और नगरपालिका कर्मचारी हैं, जो एक स्थानीय मदरसे की विध्वंस कार्रवाई में शामिल थे।
हलद्वानी में हुई बुलडोज़र की कार्रावाई और उसके बाद हुई हिंसा के ख़िलाफ @JamiatUlama_in के अध्यक्ष एंव पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री @AmitShah के नाम पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने बुलडोज़र कार्रावाई के ख़िलाफ नाराज़गी जताते हुए कहा कि जिस ज़मीन पर मदरसा बना था वह… pic.twitter.com/LDzZSFjXtA
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) February 10, 2024
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
37 mins ago