एचएएल ने वायु सेना को सुखोई 30एमकेआई का पहला एएल-31एफपी एयरो इंजन सौंपा |

एचएएल ने वायु सेना को सुखोई 30एमकेआई का पहला एएल-31एफपी एयरो इंजन सौंपा

एचएएल ने वायु सेना को सुखोई 30एमकेआई का पहला एएल-31एफपी एयरो इंजन सौंपा

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 05:43 PM IST, Published Date : October 1, 2024/5:43 pm IST

बेंगलुरु, एक अक्टूबर (भाषा) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने 240 इंजन के अनुबंध के तहत निर्मित पहला एएल-31एफपी एयरो इंजन ओडिशा के कोरापुट में भारतीय वायु सेना को सौंप दिया है।

एचएएल ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि सुखोई-30एमकेआई विमान के लिए 240 एएल-31एफपी एयरो इंजन के अनुबंध पर नौ सितंबर को हस्ताक्षर किए गए थे और इन इंजन की आपूर्ति आठ साल में की जाएगी।

बयान के अनुसार सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार ने अनुबंध पर हस्ताक्षर होने के कुछ सप्ताह के भीतर पहले इंजन की आपूर्ति करने में एचएएल के प्रयासों की सराहना की।

एचएएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डीके सुनील ने कहा, ‘‘इस सम्पूर्ण इंजन विनिर्माण प्रक्रिया के दौरान, हमारा लक्ष्य भारतीय उद्योगों की कार्य हिस्सेदारी वर्तमान 40 प्रतिशत से अगले दो-तीन वर्ष में बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक करना तथा रोजगार सृजन में सहायता करना है।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)