नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की ख्याला थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने हनीमून के लिए लग्जरी कार चुराई थी। आरोपी चुराई गई होंडा सिटी कार बेचकर हनीमून पर कुल्लू मनाली जाना चाहता था। आरोपी की शादी 15 दिन पहले ही हुई है। पुलिस ने आरोपी के साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से होंडा सिटी कार बरामद की है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले से15 से ज्यादा वाहन चोरी के केस दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- फाइटर जेट J-20 को चीन ने बताया ‘राफेल’ से बेहतर, पूर्व IAF चीफ धनोआ…
पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित की दी गई जानकारी के मुताबिक, ख्याला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक चोरी की गाड़ी बेचने के लिए दो चोर आने वाले हैं। इस गाड़ी की चोरी की रिपोर्ट कुछ दिनों पहले ही ख्याल थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम को तैनात किया था। गुरुवार शाम को दोनों आरोपी स्कूटी से सौदा करने के लिए निय स्थान पर पहुंचे, जहां पुलिस को देखकर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया।
ये भी पढ़ें- सुंदर पिचाई से अमेरिकी सांसदों ने पूछे सवाल, कहा- गूगल चीन में क्यो…
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दो सप्ताह पहले ही उसकी शादी हुई है। उसने हनीमून पर अपनी पत्नी के साथ कुल्लू मनाली जाने की योजना बनाई थी। हनीमून पर जाने के लिए उसे रकम की जरूरत थी, इसलिए उसने महंगी कार पर हाथ साफ किया था। वह चोरी की होंडा सिटी कार को बेचना चाहता था। इसके लिए वह ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, चाकू और तिलक नगर से चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली।
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
2 hours ago