गुरुग्राम, 27 दिसंबर (भाषा) हरियाणा पुलिस ने ऋण वसूली के लिए लोगों की तस्वीरों को अश्लील तस्वीरों में बदलने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों की पहचान कपिल और हिमांशु के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी फ्लेक्सी लोन कंपनी ऐप के माध्यम से लिए गए ऋण की वसूली के लिए चीन के एक व्यक्ति से लोगों की जानकारियां उनकी तस्वीरों के साथ प्राप्त करते थे।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद हिमांशु ऋण लेने वाले लोगों की जानकारियों और तस्वीरों को कपिल के साथ साझा करता था, जो उन्हें अश्लील तस्वीरों में बदल देता था और उन पर ऋण चुकाने के लिए दबाव डालता था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)