गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने काम की गुणवत्ता को लेकर अपने सहकर्मी की हत्या की |

गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने काम की गुणवत्ता को लेकर अपने सहकर्मी की हत्या की

गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने काम की गुणवत्ता को लेकर अपने सहकर्मी की हत्या की

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 09:56 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 9:56 pm IST

गुरुग्राम, पांच जनवरी (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में काम की गुणवत्ता को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने 26 वर्षीय सहकर्मी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि असम निवासी आरोपी अर्जुन शवताल (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम को सूचना मिली कि सेक्टर 53 स्थित हेलो गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और श्वान दस्ते तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार निवासी दलीप कुमार के रूप में हुई है। वह गेस्ट हाउस में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शवताल ने बताया कि उसकी कुमार से रंजिश थी क्योंकि वह काम की गुणवत्ता को लेकर उसे लगातार डांटता रहता था और धमकाता तथा पीटता भी था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि लगातार डांट-फटकार से नाराज होकर उसने रसोई से चाकू उठाया और कुमार की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers