गुजरात: वैष्णव ने बुलेट ट्रेन मार्ग पर स्लैब निर्माण कारखाने का निरीक्षण किया |

गुजरात: वैष्णव ने बुलेट ट्रेन मार्ग पर स्लैब निर्माण कारखाने का निरीक्षण किया

गुजरात: वैष्णव ने बुलेट ट्रेन मार्ग पर स्लैब निर्माण कारखाने का निरीक्षण किया

Edited By :  
Modified Date: November 30, 2024 / 06:13 PM IST
Published Date: November 30, 2024 6:13 pm IST

सूरत/वडोदरा, 30 नवंबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को गुजरात में सूरत के निकट मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए ट्रैक स्लैब निर्माण कारखाने का निरीक्षण किया।

वैष्णव ने कहा कि किम में स्थित कारखाने के सभी उपकरण भारत में निर्माण शुरू करने से पहले जापान से लाए गए थे, जो आगामी निर्माण परियोजनाओं के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

किम में स्थित यह कारखाना भारत में सबसे बड़ा और दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक स्लैब कारखानों में से एक है।

यहां श्रमिकों का कौशल स्तर बहुत ऊंचा है।

वैष्णव ने दौरे के बाद संवाददाताओं से कहा, “चीजों को परखने, परीक्षण और जांच में लगे लोगों का कौशल स्तर भी बहुत ऊंचा है और उन्होंने बहुत अच्छे मानक स्थापित किये हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि जापान से उपकरण लाने के बाद भारत में विनिर्माण के अनुभव से भविष्य की निर्माण परियोजनाओं को लाभ मिलेगा।

भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना को मजबूती प्रदान करने के लिए सूरत के पास स्थापित ट्रैक स्लैब निर्माण कारखाना उन्नत शिंकानसेन प्रौद्योगिकी का उपयोग कर उच्च क्षमता वाले गिट्टी रहित ट्रैक स्लैब का उत्पादन करने के लिए बनाया गया है।

इस परियोजना की जिम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अनुसार, यह इकाई बुलेट ट्रेन की पटरियों की स्थिरता और उनकी क्षमता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)