पाटन (गुजरात), 17 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस विधायक किरीट पटेल, उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पाटन जिले के हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय (एचएनजीयू) के छात्रावास में कथित तौर पर शराब पीने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पटेल पाटन से मौजूदा विधायक हैं।
जिला पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पाटन ‘बी’ संभाग पुलिस ने पटेल, सिद्धपुर के पूर्व विधायक चंदनजी ठाकोर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा पार्टी की छात्र शाखा एनएसयूआई के सदस्यों सहित करीब 200 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, पटेल और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 121-1 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य पालन से रोकने के लिए चोट पहुंचाना), 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के पालन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग करना) और 224 (लोक सेवक को चोट पहुंचाने की धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विपक्षी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एचएनजीयू परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया था। उनका दावा था कि आठ दिसंबर को विश्वविद्यालय के छात्रावास के एक कमरे में शराब पीते पकड़े गए तीन युवकों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
भाषा धीरज पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
किसान 18 दिसंबर को न्यायालय की ओर से गठित समिति…
27 mins ago